उत्तर प्रदेश : आज बनारस में अल्पसंख्यक कांग्रेस के अमान अख़्तर साहब की प्रेरणा से क़रीब 3 दर्जन लोगों ने एमआईएम छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
सबसे अहम कि इसमें क़रीब एक दर्जन महिलाएं थीं। ये मुस्लिम समाज के अंदर के पॉजिटिव बदलाव को दिखाता है। इन सभी महिलाओं के ज़बान पर प्रियंका जी का नाम था। ठीक जैसे इन महिलाओं की अम्मीयों और दादियों के जबान पर कभी इंदिरा गांधी जी का नाम रहा होगा। शायद इन महिलाओं को प्रियंका जी के रूप में वो क़ायदत मिल गयी है जिसका इन्हें लम्बे समय से इंतेज़ार था।
उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यांक सेल के चेयरमैन शाहनवाज आलम में सभी लोगों का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया है। इसके अलावा मदरसा शिक्षकों और क़ुरैशी समाज के प्रतिनिधियों से भी सार्थक बातचीत हुई। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे जी और प्रदेश कांग्रेस की सचिव सरिता पटेल जी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के महासचिव शाहिद तौसिफ जी, फसाहत हुसैन बाबू, प्रदेश सचिव तौफीक क़ुरैशी जी, कब्बन भाई, ज़ाहिद भाई का इस जोइनिंग में अहम भूमिका रही।
आज दिनांक 24 जुलाई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब अपनी टीम के साथ बनारस आए और पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित कार्यालय पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष आलमगीर सिद्दीकी साहब सहाबुद्दीन लोदी साहब तथा अन्य मदरसे से जुड़े हुए लोगों के साथ उनके मसले पर उनकी समस्याओं पर बात सुनी और कांग्रेस की तरफ से अपनी बात रखी इंशाअल्लाह हम इनकी लड़ाई में इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
वही उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी कुरैशी समाज के लोग आज बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे इसके तहत आज हमारे सरपरस्त हमारे अभिभावक समान जनाब हाजी इकराम उल कुरैशी साहब के निवास स्थल पर कुरैशी समाज की एक बड़ी बैठक में शिरकत किया जिसमें क्षेत्र के तमाम कुरैशी समाज के अगुआ लोग जैसे हाजी इकराम उल कुरेशी अब्दुल भाई छन्नू भाई कुरेशी मुन्नन कुरैशी और तमाम कुरैशी समाज के लोग जुड़े और उन्होंने अपनी समस्या अध्यक्ष साहब के समक्ष रखी पार्टी की तरफ से शाहनवाज साहब ने अपनी प्रतिबद्धता इस समाज के साथ दिखाई और कहा कि आप के हर छोटे बड़े मसले में पार्टी पूरी मजबूती से और पूरी गंभीरता से खड़ी है और आने वाले वक्त में पार्टी इस पर बड़ा अभियान भी चलाए गी
वही प्रियंका जी के कुशल नेतृत्व वा शाहनवाज साहब की मेहनत से और कांग्रेस की नीतियों से मुतासिर होकर आकर्षित होकर बड़ी संख्या में आज कार्यालय पर विभिन्न विचारधारा से जुड़े लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की खुशी की बात यह है कि इसमें बड़ी तादाद में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और कांग्रेस का दामन थामा इन लोगो का कांग्रेस परिवार में स्वागत है अभिनंदन है
हमारी लड़ाई जद्दोजहद जारी रहेगी हम अपने मुद्दों पर मुत्तहिद हैं और इंशाल्लाह हम पूरी ताकत से इसके लिए जद्दोजहद करेंगे
आज के कार्यक्रम में मौजूद लोगों में खासतौर पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शहनवाज आलम साहब प्रदेश सचिव सरिता पटेल जी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे जी वाराणसी प्रभारी तौसीफ खान साहब ज़ाहिद खान माजिद हसन सिद्दीकी सरफराज खान आसिफ खान खुर्शीद खान परवेज खान जुबेर खान बागी मेहंदी हसन आसिफ खान शमा वारसी कैसर जहां तहसीन अंसारी अब्दुल कवी अंसारी तौसीफ अंसारी नफीस अंसारी मोइनुद्दीन अंसारी आसिफ सिद्दीकी प्रदेश सचिव कप्पन भाई कांग्रेस पार्षद ओकास संसारी साहब कांग्रेस पार्षद गुलशन अंसारी साहब हयातुल्ला खान खुर्शीद खान आफ़ताब अहमद के साथ-साथ बड़ी तादाद में समर्थक और पार्टी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे
आज पार्टी की सदस्यता लेने वालों की सूची AIMIM के पदाधिकारी सूची
1. आसिफ खान, जिला सचिव
2. परवेज़ खान, कैंट विधानसभा अध्यक्ष
3. अब्दुल करीम, जिला कार्यकारिणी
4. मो इक़बाल, जिला कार्यकारिणी
5. हयातुल्ला खान, जिला कार्यकारिणी
6. खुर्शीद खान, जिला कार्यकारिणी
7. आसिफ सिद्दीकी, जिला कार्यकारिणी
8. नेयाज सिद्दीकी, जिला कार्यकारिणी
9. नफीस अहमद, जिला कार्यकारिणी
10. फ़िरोज़ अंसारी, जिला कार्यकारिणी
11. तहँसीम अख्तर, जिला कार्यकारिणी
12. ज़हीर अहमद
महिला सूची
13. शमा वारसी, जिला कार्यकारिणी
14, रिज़वान परवीन, जिला कार्यकारिणी
15,अयतुन्निशा, जिला कार्यकारिणी
16,हैदरी बेगम, जिला कार्यकारिणी
17,नूर बानो,जिला कार्यकारिणी
18,हदीसुन्निशा,जिला कार्यकारिणी
19,नसीबा बानो,जिला कार्यकारिणी
20,रेशमा बानो,जिला कार्यकारिणी