अमेरिका के बाद अब बर्मा में भी तख्ता पलट हो गया है। अमेरिका में ट्रम्प का पत्ता डेमोक्रेटिक तरीके से पलटा, बर्मा में सेना ने। वहां पर सेना ने कट्टर आंग सांग सूची सेना समेत उनकी पार्टी के सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया है और कहा है कि सरकार अब हम चलाएंगे।मतलब साफ है दुनिया की राजनीति बदल रही है।
मत भूलिए नवंबर के चुनाव में आग सांग की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने चुनावों में चुनाव आयोग की मिलीभगत से 85 फीसदी सीटें हासिल कर ली थी। भारत सरकार आग सांग का उनकी रोहिंग्या नीति की वजह से जमकर समर्थन करती रही है। बर्मा की सेना का कहना है कि अब हम जाग गए हैं भ्रष्ट सरकार बर्दाश्त नही की जाएगी।
याद है आपको बर्मा ?
अरे वही जहां मुसलमानों की हत्या पुण्य समझ कर की गई थी मगर मौजूदा सत्ता पर बैठी आंग सान सूची ने दंगाईयों का कुछ ना किया ।
यही वो सूची हैं जो दुनिया में मानवता का ज्ञान बांट रही थीं मगर जब बात यहां लाखों मुसलमानों की आई तो चुप बैठी थीं ।
उसी बर्मा में आज सूची जेल में क़ैदियों की सूची में शामिल हो चुकी हैं और सेना ने पूरे देश को एक साल के लिये अपने कण्ट्रोल में ले लिया है ।
सब ताज उछाले जायेंगे सब तख्त गिराये जायेंगे । बस नाम रहेगा अल्लाह का ।