दुनिया भर में अल्पसंख्यकों और उनके इबादतगाहों पर लगातार हमले की वजह से UN 2021 मीटिंग में कई देशों को फ़टकार लगी है और नया प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके तहत सभी देशों को सभी धार्मिक स्थल की पूरी ज़िम्मेदारी के साथ हिफ़ाज़त करनी पड़ेगी।
शायद उसी का नतीजा है पाकिस्तान में बंद कई ऐतिहासिक मंदिरों को फिर से खोला जा रहा है। और राजनीति का मुद्दा बना मथुरा ईदगाह के ख़िलाफ़ आठों याचिकाएं पिछले हफ्ते कोर्ट ने खारिज कर दी हैं।
लेकिन आने वाला वक़्त ही बताएगा दुनिया भर के देश UN के इस आदेश पर कितना अमल करते हैं और कब तक।