दिलीप मंडल जैसे घनघोर नीले की ट्रोलिंग के बाद सोनू पूरे भगवा जगत का हीरो बने - विकास राठौर
दिलीप साहब ने सोनू सूद को और ज्यादा फेमस(एकदम रोबिन हुड टाइप का)करने का ठेका लिया है, वो बिना पैसे के किसी को अपनी वॉल पर जगह नहीं देते हैं। दिलीप मंडल जैसे घनघोर नीले की ट्रोलिंग के बाद सोनू पूरे भगवा जगत का हीरो बनेगा ये तय है।
जब तक वो सोनू सूद के बारे में खामोश थे,उसको कम फ़ायदा हो रहा था, उनकी ट्रोलिंग के बाद सोनू सूद के समर्थन में लोग पोस्ट लिख रहे हैं, इनमें वो लोग भी हैं जिनका भाजपा से कोई सम्बन्ध नहीं है। दिलीप सर को भी सोनू सूद की पीआर एजेंसी ने ही हायर किया है।
- विकास राठौर
सोनू सूद पर संजय राउत ने साधा निशाना, बोले- अच्छे एक्टर लेकिन उनके पीछे हो सकता है कोई पॉलिटिकल डायरेक्टर
दिलीप साहब ने सोनू सूद को और ज्यादा फेमस(एकदम रोबिन हुड टाइप का)करने का ठेका लिया है, वो बिना पैसे के किसी को अपनी वॉल पर जगह नहीं देते हैं। दिलीप मंडल जैसे घनघोर नीले की ट्रोलिंग के बाद सोनू पूरे भगवा जगत का हीरो बनेगा ये तय है।
- विकास राठौर
सोनू सूद पर संजय राउत ने साधा निशाना, बोले- अच्छे एक्टर लेकिन उनके पीछे हो सकता है कोई पॉलिटिकल डायरेक्टर
कोरोना लॉकडाउन के दौरान मुसीबत में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सुर्खियों में आए फिल्म एक्टर सोनू सूद की जहां चारों तरफ वाहवाही हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत ने उन पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि सोनू सूद एक अच्छा एक्टर है। उन्होंने कहा कि फिल्मों के लिए अलग-अलग डायरेक्टर होते हैं, सोनू सूद ने जो काम किया है वह अच्छा है लेकिन ऐसा संभव है कि इसके पीचे एक राजनीतिक डायरेक्टर हो सकता है।
संजय राउत ने सोनू सूद पर सवाल उठाते हुए हैं और कहा कि बहुत चालाकी से वो 'महात्मा' सूद बनने की ओर हैं। रविवार को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में संजय राउत ने पूछा कि 'आखिर जब लॉकडाउन में लोगों को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं है तो बिना किसी राजनीतिक दल के मदद के उन्हें बसें कैसे मिल जा रही हैं?'