Corona Virusको लेकर हर कोई दहशत में है. मीडिया की महेरबानी से लोगों में दर फैलाया जा रहा है. किसी ना किस बिमारी से हर साल मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ो के अनुसार देशभर में लगभग डेढ़ लाख है.इसकी कभी कोई चर्चा नहीं हुई. एक लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्याएं की है इसकी कोई चढ़ा नहीं हुई. Corona Virus का हाव क्या फैला आठ दस लोग किसी बिमारी से क्या मरे, लोगों में दहशत का माहौल है. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. अगर मास्क पहनने से ही Corona Virus नहीं होगा तो करोड़ों रुपये खर्च कुन किये जा रहे है ? सभी को मास्क ही पहना दो. कई लोगों का मानना है की Corona Virus नाम की कोई बोइमारी ही नहीं है. सिर्फ चाइना ने फैलाई हुई अफवाह है. और चाइना में जो लोग मरे है वह अपनी करतूतों से मरे है. अपनी क्रूरता के हालते मरे है. ऐसे में महाराष्ट्र के बीड जिले से खबर है के ....
पुलिस द्वारा महाराष्ट्र के बीड जिले में एक CoronaVirus से बचने के लिए नकली Vaccine बनाने वालों को पकड़ा है. पकडे गए आरोपी लोगों को ठगने के लिए CoronaVirus से बचने वाली Vaccine बेच रहे थे. पुलिस ने Vaccine और बोतलों को सीज कर लिया है. औए नकली वैक्सीन बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल डायरी के पाठकों से निवेदन है के ऐसे किसी भी अफवाह पर विशवास ना करें और ठगी से बचें. अपने सेहत का ख़याल रखें.
Corona Virus से बचने की नकली Vaccine बनाने वाला गिरफ्तार
March 12, 2020
0