Type Here to Get Search Results !

Click

Oscar Winners भी शिकार, जानिये Coronavirus से बचने का उपाय

मुंबई पहुंचा CoronaVirus
दो पेशंट को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में किया गया एडमिट, CoronaVirus टेस्ट में दोनों मरीज पॉजिटिव पाए गए. दोनों मरीज कुछ ही दिन पहले दुबई से मुंबई आये थे, जो साथ में CoronaVirus के विषाणु लाये. जैसे ही इन दोनों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, मुंबई के लोगों में दहशत का माहौल है. यदि एक भी CoronaVirus पॉजिटिव व्यक्ति मुंबई ट्रेन से सफ़र करता है तो लाखो लोगों के लिए ख़तरा बन सकता है. यह सोचकर लोग चिंतित है. आपको बता दें की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में दो, महाराष्ट्र में सात और देशभर में CoronaVirus के 53 पॉजिटिव केसेस सामने आये है.मुंबई में कुल 6 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया था जिनमे से दो पॉजिटिव पाए गए है.

गौरतलब हो की महाराष्ट्र के पुणे में जो CoronaVirus पॉजिटिव केसेस पाए गए है. दुबई में उनके कांटेक्ट में थे मुंबई के दो CoronaVirus पॉजिटिव पेशंट. हेल्थ मिनिस्टर ने कहा महाराष्ट्र ले डॉक्टर्स को ट्रेंनिंग देने के लिए दिल्ली से सीनियर डॉक्टर्स को बुलाया गया है. Joint Commissioner Of Mumbai Police Vinay Kumar ने कहा की, अफवाहों पर ध्यान ना दे डॉक्टर्स ने दी हुई सलाह से काम लें. और तंदुरुस्त रहे.

CM Uddhav Thackeray ने की अपील Crowd Place में ना जाएँ
CM ने यह भी कहा की, SSC एग्जाम शुरू है, दो दिन रुकिए यदि जरुरत पड़ती है तो, मुंबई समेत महाराष्ट के स्कूल और कॉलेज बंद किये जायेंगे. जो भी लोग विदेश से भारत आये है उन्हें 14 दिन तक रूम में अकेले रहने की सलाह दी गयी.


Coronavirus के लक्षण क्या है ?
सर दर्द, छींक आना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, किडनी फेल होना, बुखार, इन सभी लक्षणों में से कोई भी लक्षण कुछ दिनों तक जारी रहे तो, अपने इलाके के बड़े डॉक्टर्स को दिखायें, मुंबई के लिए कस्तूरबा अस्पताल में इन्तेजाम किया गया है.

Coronavirus से बचने का तरिका
हात को पानी या डेटोल से धोते रहे, खांसते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करें, पब्लिक प्लेस में कोई भी जगह जहां पहले से पब्लिक टच करती है उसे टच करने से बचें, अगर किसीको सर्दी या खांसी है. उससे कम से कम एक मीटर की दुरी बनाएं रखे. अंडा और मटन खाने से बचे. या फिर ज्यादा पकाकर खाएं. जंगली या खेतों के जानवरों से दुरी बनाएं रखे.

लगभग हर जगह CoronaVirus का शिकार कोई ना कोई है, जिसके चलते भारत ने सभी देश के टूरिस्ट Visa पर 15 दिन की रोक लगायी है. वहीँ Ministry  Of Health  ने ट्वीट कर कहा की, All Existing Visas, Except Diplomatic, Official,  UN/International  Organizations, Employment, Project  Visas, Stand Suspend  Till 15 April This will Come Into Effect From 1200 GMT On 13 Mar 2020 At The Port Of Departure
All Incoming  Travelers  Including  Indians,  Arriving  Form Or Having Visited China, Italy, Iran, Republic  Of korea, France, Spain, Germany After 15th Feb 2020 Shall Be Quarantined  For A Minimum Period  Of 14 Days*

और Hollywood  Oscar Winner Tom Hanks और Rita Wilson भी Coronavirus के शिकार
दुनियाभर में अबतक 125,968 कन्फर्म केसेस आये है जिसमे 4,630 लोगों की अबतक मौत हो हुकी है. वहीँ भारत में अबतक 73 CoronaVirus के शिकार पाए गए है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies