मुंबई : हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के यवतमाल और उमेरखेड ज़िले में हुए नगर परिषद चुनाव में भारी जीत हासिल की है |
एआईएमआईएमने अभी तक उमेरखेड में सबसे ज़्यादा 08 वार्डों पर जीत हासिल की है | प्रारम्भिक रिपोर्ट के मुताबिक़ एआईएमआईएमने 08 सीट, भाजपा 07, शिवसेना के 04, कांग्रेस के 03 और राकांपा 01 सीटों पर जीत हासिल की है|
शहादा, बीड, नंदुरबार में अभी वोटों की गिनती जारी है लेकिन वहां भी एआईएमआईएमने अपना जनाधार मज़बूत किया है | उत्तरी महाराष्ट्र में धुले के पास छोटे से शहर शहादा में 04 सीटों पर जीत हासिल की है | प्रारंभिक खबरों के मुताबिक़ एआईएमआईएम ने बीड में भी 02 सीटों पर जीत हासिल की है।
हैदराबाद की पार्टी ने इससे पहले नांदेड और औरंगाबाद में नगर निकाय का चुनाव जीता था | पार्टी ने 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी दो सीटों पर जीत हासिल की थी |
शहादा नगर परिषद में कुल 27 सीट हैं | यहां कांग्रेस ने 11, भाजपा ने 10 और राकांपा ने 01 सीट पर जीत हासिल की है |04 सीट म्युनिसिपल कौंसिल के अध्यक्ष चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगी |25 ज़िले में 147 नगर निगम और 17 नगर पंचायत की सीटों पर 27 नवम्बर रविवार को महाराष्ट्र में पोलिंग हुई थी और गिनती सोमवार की सुबह आरम्भ हुई |
भाजपा के महाराष्ट्र राज्य के प्रवक्ता के अनुसार 147 नगर परिषद की 3705 सीट और 17 नगर पंचायतों की कुल सीटों 1349 की घोषणा 3:30 pm पर की गयी थी | जिसमें भाजपा 334, एसएस 228, एनसीपी 287, कांग्रेस 201, एआईएमआईएम 6, मनसे 5, बसपा 3, UNRECOG 55, स्थानीय गठबंधन 112, निर्दलीय 124 ने जीत हासिल की है |