Type Here to Get Search Results !

Click

रायबरेली: कई समस्याओं में जूझ रहा 20 हजार मुस्लिम आबादी वाला गाँव

समस्याग्रस्त ग्रामीणों की गुहार, हमें रास्ता, पानी और बिजली मुहैया कराये

मौलिक अधिकारों से वंचित गाँव वालो ने कई वर्षो से स्थानिक विधायिका से रास्ता, बिजली, पानी, स्कुल की मांग की थी. लेकिन इनकी मांग की और विधायिका का ध्यान आकर्षित नही हुआ. विधायिका नेता लोग तो बस चुनाव के कुछ दिन पहले से मांगे पूरी करने लगते है. साढ़े चार साल कोई पलटकर भी देखता नहीं. रायबरेली के नसीराबाद ग्राम सभा ब्लाक छतोह तहसील सलोन के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उनके मौलिक अधिकारों की मांग की है. अब देखना यह है की, इनकी मांगे पूरी होती है या मुस्लिम आबादी वाला गाँव होने के नाते अधिकारी भी इनसे वाही व्यवहार करेंगे जो विधायिका कर रही है.



"जिलाधिकारी रायबरेली को भेजा गया पत्र"

सेवा में 
माननीय जिलाधिकारी रायबरेली
विषय!नसीराबाद ग्राम सभा में अकेलवा मार्ग के पक्काकरण व बिजली लाइन के नवीनकरण हेतू,

महोदय!
नसीराबाद ग्राम सभा ब्लाक छतोह  तहसील सलोन जो अति पिछड़ा क्षेत्र है.
यहां मौलिक संसाधन के अभाव की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है. नसीराबाद अकेलवा मार्ग पर 2 कि.मि.की सड़क जो नसीराबाद को रायबरेली से जोड़ती है. इस सड़क पर "पाँच" मस्जिद, 01ईदगाह और क़रीब 200 घर  बसे हुए हैं. इस मार्ग पर बडे़ बडे़ गड्ढे हो चुके हैं. साथ ही बारिश की वजह से चलना मुश्किल हो गया है. अाए दिन कोइ ना कोई दुर्घटना घटती रहती है. लोग बारिश के दिनों में अपने बच्चों को दुर्घटना के डर से स्कूल नहीं भेजते. सलोन विधानसभा क्षेत्र की  माननीय विधायिका जी से इस पंचवर्षीय में बार बार अनुरोध करने पर भी अभी तक कोई काररवाई नही हुयी है. आप से विनम्र अनुरोध है कि इस मुआमले को संज्ञान में लेते हुए  P.W.D या सम्बंधित विभाग को आदेश देकर इस सड़क को बनवायें ताकि इस क्षेत्र का मानव जीवन  स्थिर हो सके,

आदारणीय!
20000 बीस हजा़र की आबादी वाले इस क्षेत्र में यूं तो समस्याओं का पुलिंदा है. पर बिजली की समस्या मूल रूप से हर एक निवासी को है. जर्जर लाइनों, ओवरलोड व लोड शेडिंग की वजह से कुछ समय  बिजली मिलने पर भी कोई फायदा जनता को नही मिल पा रहा है. कूलर,पंखा,मोटर व सम्बरसेबुल चलाना तो बहुत दूर की बात है यहां की जनता मोबाइल तक पूर्ण रूप से चार्ज नहीं कर पाती. और कमाई का श्रोत ना होने पर भी  हर महीने भारी बिल अदा करना पड़ता है. साथ ही बिजली विभाग का कोई अधिकारी इधर भूले से भी नहीं भटकता

.
महोदय!
वी.वी.आई.पी जनपद रायबरेली के सबसे बडे़ और एतिहासिक ग्राम सभा की यह दूर्दशा देखी नहीं जाती. अतिथियों को यहाँ लाते हुए शर्म सी आती है. आप हमारे हाकिम और जनपद के रखवाले हैं. इसलिए आप से बडी़ उम्मीदों के साथ यह गूजा़रिश कर रहा हूँ कि  सड़क व बिजली की इस बदहाली को दूर करने के लिए सम्बंधित विभागों को फौरी आदेश जारी कर  यहाँ की जनता को सूकून के साथ सांस लेने का अवसर प्रदान करें. हम आपके सदैव आभारी होंगे

मेहदी हसन एैनी का़समी
व समस्त ग्राम वासी 
ग्राम सभा नसीराबाद
ब्लाक छतोह 
तहसील सलोन 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies