मानवता को शर्मसार करने वाली घटना अररिया में हुई है। ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध थे। सास-ससुर अक्सर इसका विरोध करते थे। एक दिन बहू ने सास को मार डाला। घटना की सूचना पर एसडीपीओ ने जांच की।
अररिया के नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के वार्ड क्रमांक 18 में बहू डोमानी देवी ने शुक्रवार की रात अपनी सास रुक्मणी देवी पर डाबिया से हमला कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों की सूचना पर नरपतगंज थाना पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना फतेहपुर पंचायत के वार्ड नंबर 18 की है. पुलिस ने मृतक जगदीश राम के पति और बहू डोमानी देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि ससुर से अवैध संबंध का विरोध करने पर बहू ने सास की हत्या कर दी है. नरपतगंज पुलिस ने बहू डोमिनी देवी और ससुर जगदीश राम को गिरफ्तार कर पूछताछ की. फोर्ब्सगंज के एसडीपीओ राम पुकार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की. थाने पहुंचकर गिरफ्तार आरोपित ससुर व बहू से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई।
कहा जा रहा है कि जगदीश राम और उनकी बहू डोमानी देवी के बीच अवैध संबंध थे। इसका विरोध जगदीश राम की पत्नी रुक्मणी देवी ने किया। इस बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। मारपीट भी होती थी। शुक्रवार की रात जगदीश राम गांव में भोज करने गया था। बहू ने सोते समय अपनी सास रुक्मणी देवी को डाबिया से मारा। इसके बाद उसकी वहीं मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
कहा जा रहा है कि डोमानी देवी गलत काम करती थी। घर में बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता था। सास-बहू रुक्मणी देवी ने इसका लगातार विरोध किया। लोगों की नजर में भी डोमनी देवी बुरी औरत थी। समाज के लोग भी उससे तंग आ चुके थे। फोर्ब्सगंज के एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड की वजह अवैध संबंध बने हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार ससुर और बहू को जेल भेज दिया गया है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है।