वाइफ स्वैपिंग क्या होता है? क्या भारत में इसका प्रचलन बढ़ रहा है? What is Wife Swapping? Is it increasing in popularity in India?
पश्चिम में एक ट्रेंड सेट हो चुका है। 5 दिन फुल काम और 2 दिन फुल मौज मस्ती।
इस केलिए उन्होंने शारीरिक संबंधों में अजादी के लिए यहां कुंवारों को लिव इन रिलेशन और वन नाइट स्टैंड का इजाद किया वहीं शादीशुदा के लिए वाइफ स्वैपिंग का।
यहां यह साफ कर दें कि वाइफ स्वैपिंग भारतीय संस्कृति में फिट नहीं बैठता। यह सच है।
वाइफ स्वैपिंग जिसके नाम से ही पता चलता है कि एक रात के लिए पत्नियों की अदला बदली शारीरिक संबंध बनाने के लिए करना।
यह बात बिल्कुल गलत और बे बुनियाद है कि, वाइफ स्वैपिंग का प्रचलन भारत में बढ़ता जा रहा है।
हालांकि भारत के शहरों में युवाओं में लिव इन रिलेशन का क्रेज जरूर चल रहा है। वन नाइट स्टैंड का भी प्रचलन है। जो उनके लिए इस से कहीं बेहतर हो सकता है । क्योंकि इससे कम से कम किसी रिश्ते यां संबंध की गरिमा और मर्यादा परभावित नहीं होती। लेकिन इंसानियत की नजर से देखा जाए तो आपको यह जानवरों की परंपरा नजर आएगी ।
पर वाइफ स्वैपिंग भारत में सिर्फ उच्च बिजनेस क्लास के छोटे से वर्ग तक सीमत हो सकती है। ऐसा कहीं कहीं बताया जाता है । उसका कारण यह है कि भारत में संबंध भावनात्मिक स्तर पर बहुत मजबूत होते हैं और भारतीय अपनी पत्नी को किसी और को सौंपने की सोच भी नहीं सकता।
जबकि पश्चिम में संबंध शारीरिक होते हैं, उनके के लिए ऐसा करना बहुत ही सरल और आसान होता है । भारत में रिश्ते मर्यादित होते हैं और वहीं पश्चिम में अमर्यादित।
हम भारत में भी कुछ शादीशुदा जोड़ों के बाहर किसी और से शारीरिक संबंध होने से इंकार नहीं कर रहे पर अपनी आखों के सामने बेशर्मी से पत्नियां की अदला बदली को भारतीय कभी भी स्वीकार नहीं कर सकते।
पश्चिम के लिए गाड़ी की चाबियों के साथ पत्नी की अदला बदली कर लेना आसान होता होगा पर भारतीयों के लिए यह केतही आसान बात नहीं है।