Type Here to Get Search Results !

Click

मजबूत भाईचारे की नींव पर ही भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है : लक्ष्य

मजबूत भाईचारे की नींव पर ही भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है

मजबूत भाईचारे की नींव पर ही भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है  : लक्ष्य

कानपुर  || लक्ष्य की कानपुर टीम ने “लक्ष्य घर घर की ओर”  अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन कानपुर के सिद्धार्थ नगर (श्याम नगर) में स्थित पूर्व मंत्री रघुनाथ प्रसाद संखवार जी के निवास स्थान पर किया |  इस भीम चर्चा के दौरान लक्ष्य संगठन की स्थापना, उद्देश्य व लक्ष्य कमांडरों द्वारा समाज उत्थान में किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला |

मजबूत भाईचारे की नींव पर ही भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है | हम सबको एक दूसरे का आदर सम्मान करना चाहिए, इसमें क्षेत्र, धर्म व जाति बीच में नहीं आनी चाहिए |  सभी देशवासियों को देश की मजबूती के लिए कार्य करना चाहिए अगर देश मजबूत होगा तो उसके नागरिक भी मजबूत व सम्पन्न होंगे। यह बात लखनऊ से आई लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व देवकी बौद्ध ने भीम चर्चा के दौरान कही | 

मजबूत भाईचारे की नींव पर ही भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है

उन्होंने कहा कि कुछ दूषित मानशिकता के लोग देश में धर्म, जाति व क्षेत्र के आधार पर समाज विभाजन करने का प्रयास करते रहते है, ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना चाहिए | उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बताये मार्ग पर चलकर ही देश के सभी नागरिकों को विशेषतौर से बहुजन समाज व महिलाओं को वास्तव में समानता का अधिकार मिल सकता है | जहाँ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न हो और सबका विकास व जीवन मंगलमय हो |

उन्होंने बहुजन समाज के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी अपने स्वार्थ को  त्याग कर समाज हित में कार्य करें, जैसा कि मान्यवर कांशीराम जी ने किया था और बाबा साहब ने भी उम्मीद की थी कि बहुजन समाज के नेता सिर्फ और सिर्फ समाज हित को ही सर्वोपरि रखेंगे |  अगर बहुजन समाज के नेता निजी स्वार्थ को त्याग दें  और समाज हित को ही अपना हित समझ लें तो बहुजन समाज का वर्तमान व भविष्य कुछ और ही होगा अर्थात् आप लोग ही यानिकि बहुजन समाज देश का हुक्मरान होगा |

इस भीम चर्चा में पूर्व मंत्री डॉ रघुनाथ प्रसाद संखवार जी के अलावा लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, देवकी बौद्ध, सुजाता संखवार, सोनाकली संखवार, ममता संखवार, सीमा गौतम, हर्ष गौतम, राज श्री, यशवंत कुमार, मिलिंद कुमार, रुपाली, मनाली, हर्षेंद्र प्रताप सिंह, पारुल सिंह, तेजस प्रताप सिंह, सम्यक प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह व अरुण सिंह ने हिस्सा लिया |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies