पंजाब- पटियाला के शुतराणा गांव में तक़रीबन 300 साल पुरानी एक तारीख़ी मस्जिद थी जो पिछले 74 सालों से बन्द पड़ी थी, 74 सालों बाद बीते जुमे को उस मस्जिद में नमाज़ अदा की गई। ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये उस सिख ख़ातून "अमरीक कौर" की है जो उस मस्जिद की 40 साल से देख-रेख कर रहीं थीं। इनकी उम्र 81 वर्ष है।
40 साल से करती है मस्जिद की सुरक्षा, सिख दादी "अमरीक कौर"
June 27, 2021
0
बंटवारे के वक़्त ज़्यादातर मुस्लिम पाकिस्तान चले गए थे जिस वजह से ये गांव मुसलमानों से ख़ाली हो चुका था। सिख अक्सरियत वाले इस गांव में आज महज़ 6 मुस्लिम परिवार रहते हैं, मस्जिद को मुस्लिम परिवार के हवाले कर दिया गया है लेकिन गांव में रह रहे मुसलमानों ने मस्जिद की मरम्मत इन्हीं ख़ातून की देख-रेख में शुरू कराया है।
मस्जिद कमेटी "अमरीक कौर" के लिए मस्जिद की ज़मीन पर ही घर बना रही है, मस्जिद कमेटी का कहना है- "अमरीक कौर इस घर में आजीवन रह सकती हैं"