Type Here to Get Search Results !

Click

40 साल से करती है मस्जिद की सुरक्षा, सिख दादी "अमरीक कौर"

40 साल से करती है मस्जिद की सुरक्षा, सिख दादी अमरीक कौर

40 साल से करती है मस्जिद की सुरक्षा, सिख दादी "अमरीक कौर"

पंजाब- पटियाला के शुतराणा गांव में तक़रीबन 300 साल पुरानी एक तारीख़ी मस्जिद थी जो पिछले 74 सालों से बन्द पड़ी थी, 74 सालों बाद बीते जुमे को उस मस्जिद में नमाज़ अदा की गई। ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये उस सिख ख़ातून "अमरीक कौर" की है जो उस मस्जिद की 40 साल से देख-रेख कर रहीं थीं। इनकी उम्र 81 वर्ष है।

बंटवारे के वक़्त ज़्यादातर मुस्लिम पाकिस्तान चले गए थे जिस वजह से ये गांव मुसलमानों से ख़ाली हो चुका था। सिख अक्सरियत वाले इस गांव में आज महज़ 6 मुस्लिम परिवार रहते हैं, मस्जिद को मुस्लिम परिवार के हवाले कर दिया गया है लेकिन गांव में रह रहे मुसलमानों ने मस्जिद की मरम्मत इन्हीं ख़ातून की देख-रेख में शुरू कराया है।

मस्जिद कमेटी "अमरीक कौर" के लिए मस्जिद की ज़मीन पर ही घर बना रही है, मस्जिद कमेटी का कहना है- "अमरीक कौर इस घर में आजीवन रह सकती हैं"

मौलाना शाह अब्दुल क़ादिर लुधियानवी इस गांव में दो साल रहे थे। ये वही शाह अब्दुल क़ादिर थे जिन्होंने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ जंग का फ़तवा दिया था। इस तारीख़ी मस्जिद को फिर से आबाद कराने के लिए सिख कम्युनिटी का बेहद शुक्रिया। ख़ैर हो इस गांव की अक्सरियत सिख है हमारे हिन्दू भाई होते तो अबतक मस्जिद को शहीद करके कोई ना कोई मंदिर बना दिये होते। ख़ैर।

पिछले महीने से ही पंजाब से लगातार ऐसी ख़बरें आ रही हैं। कल मेरी एक ट्वीट पर एक सिख पाजी ने रिप्लाई किया था जिसमें लिखा था- मुस्लिम कमेटी और सिख समुदाय ने मिलकर ये तय किया है कि पूरे पंजाब में जहां भी ऐसी वीरान मस्जिदें हैं उन्हें फिर से आबाद किया जाएगा....

Tags

You may like these posts

Show more

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies