अब तक दीपिका कुमारी को बधाई यों का ताता लग जाना था, लेकिन सन्नाटा पसरा हुआ है। वजह नहीं जानते? अरे भई देश की बेटी ने पेरिस में हो रहे विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में 3 गोल्ड जीते हैं।
दीपिका कुमारी ने जीते 3 GOLD MEDALS, मीडिया में सन्नाटा, क्योंकि .....
June 28, 2021
0
अब किसी क्रिकेटर की एक उंगली थोड़ी न फ्रैक्चर हुई है जो आपको पता लग जाता या भारत क्रिकेट टीम के किसी खिलाड़ी ने शतक थोड़ी न मारा था जो बधाई का संदेश धड़ा धड़ आता। दीपिका ने सिर्फ उस विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड जीता है। जिसमें 55 देश शामिल थे। सोचा बता दूं नहीं तो कहोगे कि भारत गोल्ड नहीं लाता।
#GoldenGirlDeepika
इसपर क्रांति कुमार की तीखी प्रतिक्रिया -
किसी ब्राह्मण ठाकुर खिलाड़ी ने अगर BRONZE मैडल भी जीता होता तो न्यूज़ चैनलों ने हंगामा मचा दिया होता. न्यूज़ चैनलों का कैमरा विजेताओं के घरों की ओर मुड़ जाता. न्यूज़ चैनलों में बड़ी बड़ी बहस आयोजित होती.
विश्व तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने तीन GOLD मैडल जीतकर इतिहास रच दिया. इतनी बड़ी उपलब्धि को मेनस्ट्रीम मीडिया बेहद ठंडे तरीके से पेश कर रहा है. अभी तक न्यूज़ चैनलों ने इतना ही बताया है दीपिका ने तीन गोल्ड मेडल जीता है. दीपिका कौन है, कहां की रहनी वाली है, उसके परिवार और कोच के योगदान के बारे में मीडिया खामोश है.