सचिन तेंदुलकर का भारत रत्न वापिस लिया जाए - संभाजी ब्रिगेड
मुम्बई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर जो लोकसभा सांसद है । खास बात यह है कि, आजतक वह कभी संसद नही गए और ना ही किसी भी विषय पर अपनी जुबान खोली । नागपुर के विचारवंत राहुल शेंडे कहते है ।
ब्राह्मणवाद ने ही कांबली का अँगूठा काटकर तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान बनाया, अब वह ब्राह्मणवाद का नहीं तो क्या किसानों का साथ देगा? - Rahul Shende
आपको बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में अमरीकी पॉप स्टार ने केवल 6 शब्दों का ट्वीट किया जिसके बाद सालों से गूंगे भी बोलने लगे है । सचिन तेंदुलकर ने किसानों का विरोध किया और अमरीकी पॉप स्टार Rihanna को रीट्वीट में कहा कि "यह भारत का आंतरिक मामला है।" जबकि उसी अमेरिका के राष्ट्रपति बिडेन ने भी किसान कानूनों का समर्थन किया तब तेंदुलकर को आंतरिक मामला नजर नही आया ।
महाराष्ट्र से बडी खबर सामने आ रही है कि, सामाजिक संगठन संभाजी ब्रिगेड ने मांग की है कि सचिन तेंदुलकर का भारत रत्न वापिस लिया जाए । आपको बता दें कि संभाजी ब्रिगेड एक बहुत बड़ा संगठन है । जिस विषय पर, जिस मुद्दे को लेकर ब्रिगेड मैदान में उतरता है उसे पूरा करके ही दम लेता है ।
सचिन तेंदुलकर का बेतुका बयान भारत रत्न गंवाने का कारण बन सकता है । संभाजी ब्रिगेड इस विषय पर काफी सक्रिय दिखाई दे रहा है । संभाजी ब्रिगेड बहुजनों का सच्चा हितैषी कुलवाड़ी भूषण, बहुजन प्रतिपालक छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज, राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले, राजर्षि शाहू महाराज, बाबासाहब अम्बेडकर के विचारों पर काम करने वाला बिंदास संगठन है ।