Type Here to Get Search Results !

Click

रिलायंस जियो की 5g टेस्टिंग से हुई हजारों पक्षियों की मौत ।। कारण बताया जा रहा 'बर्ड फ्लू' ।।

रिलायंस जियो की 5g टेस्टिंग से हुई हजारों पक्षियों की मौत ।। कारण बताया जा रहा 'बर्ड फ्लू' ।।

रिलायंस जियो की 5g टेस्टिंग से हुई हजारों पक्षियों की मौत ।। कारण बताया जा रहा 'बर्ड फ्लू' ।।

हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो द्वारा 5g टेस्टिंग के रेडियशन से हुई हजारों पक्षियों की मौत का कारण 'बर्ड फ्लू' क्यों बताया जा रहा है?

मुझे भी आशंका है ! आप बड़े बड़े देश जहाँ 5G है वहाँ के आसमान में बहुत कम पक्षी दिखाई देता है और मैं ये अपने अनुभव से कह रहा हूँ क्यूँकि मुझे हर समृद देश के ऊपर काम किया है और देखा है !

अब आते हैं प्रश्न पर तो इसके लिये रजनीकांत और अक्षय कुमार की एक फ़िल्म रोबोट2 भी देखा होगा उसमें ये ज़ाहिर कर रहा है कि मोबाइल टावर से पक्षी को बहुत नुक़सान होता है !

अभी 5g वाला कितना सच है ये नहीं मालूम लेकिन एक बात ज़रूर याद रखिए अगर पशु और पक्षी को आघात होगा तो प्रकृति हमें कभी माफ़ नही करने वाले हैं और इसका सजा तो सबने देखा हैं कोरोना जैसा महामारी इंसान को क्या नही सिखाया !

उम्मीद करते हैं इसे निष्पक्ष जाँच करे और इसका बचाव भी करे !

नई दिल्ली: बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर रिलायंस Jio को लेकर कई तरह के फेक न्यूज़ फैलाए जा रहे हैं. कई यूजर्स ने दावा किया है कि JIO की 5G की टेस्टिंग की वजह से पक्षियों की मौत हो रही है. यूजर्स का कहना है कि लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है कि बर्ड फ्लू फैल रहा है.

@RachnaSinghSP नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ''खबर फैल रही है कि Jio के 5G टेस्टिंग से पक्षी मर रहे हैं और बर्ड फ्लू का नाम दिया जा रहा है.'' इसी टेक्सट को @Chunni_lal_sahu ने ट्वीट किया है.

इनके इस ट्वीट को बुधवार की शाम तक डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है और करीब 9 हजार लोगों ने लाइक किया है.

क्या है हकीकत?
भारत सरकार ने अभी तक 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं की है तो ऐसे में 5G टेस्टिंग का सवाल ही नहीं उठता है. ''खबर फैल रही है कि Jio के 5G टेस्टिंग से पक्षी मर रहे हैं और बर्ड फ्लू का नाम दिया जा रहा है'' इस तरह के दावे पूरी तरह झूठ हैं. इस तरह की अफवाहों को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि दिल्ली समेत 10 राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है और सैकड़ों की संख्या में पक्षियों की मौत हो रही है.

देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के मामले आए हैं. सोमवार तक दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी हैं.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies