दिल्ली हिंसा: सैकड़ों की जान बचाने वाले डॉ. अनवर को भी पुलिस ने बनाया आरोपी
सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई देश की राजधानी में हुई हिं’सा को लेकर दिल्ली पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई के आरोप लग रहे है। इसी बीच अब दिल्ली पुलिस ने ऐसे शख्स को आरोपी बनाया है। जिसने सैकड़ों की जान बचाई थी।
सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई देश की राजधानी में हुई हिं’सा को लेकर दिल्ली पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई के आरोप लग रहे है। इसी बीच अब दिल्ली पुलिस ने ऐसे शख्स को आरोपी बनाया है। जिसने सैकड़ों की जान बचाई थी।
न्यूज़18 के अनुसार, पेशे से डॉ. अनवर. ने चार्जशीट में नाम आने पर कहा कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं ही क्यों? मैंने तो दिल्ली हिं’सा के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी।’ डॉ. अनवर ने बताया, ’24 फरवरी का दिन था। मैं दोपहर की नींद ले रहा था तभी मेरे पास इमर्जेंसी फोन कॉल आईं। मेरी आंख खुल गई। मैं उस दिन बिहार स्थित अपने गांव से लौटा था। लेकिन पता चला कि दिल्ली में हिं’सा हो गई है और अस्पताल में मेरी जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कपड़े बदलने का भी समय नहीं था। मैं तुरंत न्यू मुस्तफाबाद स्थित अल हिंद अस्पताल चला गया। उनके अनुसार उन्होंने फरवरी में हिंसा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई है। डॉ. अनवर ने बताया, ‘मैं उस समय सिर्फ उन लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रहा था, जिन्हें इसकी जरूरत थी। मैंने मरीजों से यह तक भी नहीं पूछा कि वे हिंदू हैं या मुस्लिम। मैंने इंसानियत के नाते सब किया।’