Sonu Nigam तो वाकई जाहिल निकला, अरे जाहिल twitter को deactivate करने की क्या जरूरत थी, तुम Islamophobia या hateful कमेंट Gulf में थोड़े ही लिखे थे जो डरकर ट्वीटर डिलीट/डीएक्टिवेट कर दिए। अजान से इतनी एलर्जी है तो दुबई क्या ओल छीलने गये थे
सीधे बोल देते के ये सब ट्वीट मैंने India में किया था और वहा ये सब कॉमन चीज़ है। बता देते के इंडिया में तो मेनस्ट्रीम मीडिया, अफसर और पॉलिटिशियन इस तरह या इससे भी घटिया बात करते हैं।
सीधे बोल देते के ये सब ट्वीट मैंने India में किया था और वहा ये सब कॉमन चीज़ है। बता देते के इंडिया में तो मेनस्ट्रीम मीडिया, अफसर और पॉलिटिशियन इस तरह या इससे भी घटिया बात करते हैं।
पिछले कई दिनों से Gulf नागरिकों द्वारा भारत में हो रहे मुसलमानों पर अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने पर और उन्मादी सोशल मीडिया के स्क्रीन शॉट को साझा करते हुए जो मुहिम चली है.. उसके अंतर्गत हजारों की तादाद में भक्तों और आईटी सेल वालों को एकाउंट अचानक बंद होने शुरू हो गए हैं... और बंद भी किए जाने शुरू कर दिए गए हैं... ट्विटर पर भी इसका अत्यंत दबाव है, सऊदी प्रिंस अल वलीद दूसरा सबसे बड़ा ट्विटर का हिस्सेदार है... यह सब देखते हुए अब ट्विटर ने भी भारत में 1500 लोगों की नौकरी छीन ली है... भक्तों सालों यह बेरोज़गार हुए लोग सिर्फ़ मुल्ले नहीं है... अफसोस होता है तुम्हारी सोच पर... तलों अब पकौड़े नाले की गैस पर...