नल, जल, मनारेगा के बाद कोरोना आपदा का बज़ट भी डकार गए मुखिया : बिहार
वैशाली बिहार : देशभर में कोरोना वायरस का संकट और ऊपर से लॉकडाउन ऐसे में मजदूरों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो चुकी है । कुछ सामाजिक संगठन और कुछ सरकार लोगों की मदत कर रहे है । लेकिन यह मदत गाँव के मुखिया डकार रहे है । ऐसे में मजदूरों के हालात बहुत चिंताजनक बने हुए है । देशभर में ऐसे लाखो मामले हो रहे है. लेकिन लॉकडाउन के चलते बाहर नहीं आ रहे है । बिहार के वैशाली जिला के निवासी रोहित शर्मा ने ईमेल द्वारा इलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीयों को शिकायत की है. अब देखना है प्रशासन मजदूरों की मदत करता है या दबंगों का साथ देता है ।
रोहित शर्मा ने ईमेल द्वारा भेजे गए अपने शिकायत में लिखा के, शासन, प्रशासन को सूचित करना चाहता हु कि, मेरे गांव का मुखिया श्री अशोक कुमार सिंह है, एवं राजपूत बाहुल क्षेत्र होने के कारण गांव मे निर्वाचित हुआ है, और पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मे लिप्त है । अतः जब से ये आए है गाँव का सारा विकास कागज पर ही हुआ है। अभी तक नल जल योजना का कार्य नही हुआ है, जबकि बहुत जगह यह शुरू होकर बन्द भी हो गया और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया । मनरेगा का एक भी काम नही होता है और सब का जोब कार्ड बना हुआ है और पेमेंट आता है तब कुछ पैसा कार्ड वाले को देकर सब पैसा ले लेता है, और कोई भी कार्य बिना कमीशन का नही करता है । जोब कार्ड बनाने का पैकेज अलग से लेता है ।
अभी कोरोना का बजट आया है, उसमे सिर्फ 3 दिन माईक से ऐलान करवाए है और सारा पैसा गबन कर लिया है । अभी तक कोरोना आपदा का अनाज भी नही बंटा है । इसके अलावा और भी बहुत कुछ है जो जांच पड़ताल करने पर सामने आयेगा । इनके बाहुबल के डर से कोई शिकायत दर्ज नही करवाता है, और सारा बजट का धन बंदर बांट किया जाता है । पंचायत भवन के पास अत्यधिक पिछड़ावर्ग की आबादी है और सरकारी जमीन होने के बावजूद पिछले 15 वर्षो से नालियो का पानी का बहाव के लिए पूल नही बनने दे रहे है, जिससे नारकीय जीवन जीने को मजबूर है । बरसात मे पानी घरो मे भर जाता है ।
पहले यहां पर नाला था, जो घाघरा नहर पर पूल बनने के समय राजपूत जाति के ठेकेदार करन सिंह ने भेदभाव पूर्ण तरीके से बन्द कर दिया और नाली का निर्माणकार्य नही किया । स्थानीय निवासीयो ने मुखिया और सरपंच को भी बहुत निवेदन करता आया है पर कुछ सुनवाई नही है । करन सिंह भी कहता है कि किस मे हिम्मत है जो बनाएगा । अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने स्तर से छापा मारकर जांच कर कार्रवाई करने की कृपा करे ।
Rohit Sharma
गांव चमरहरा पोस्ट ऑफिस महनार रोड
रेलवे स्टेशन थाना महनार जिला वैशाली, बिहार
वैशाली बिहार : देशभर में कोरोना वायरस का संकट और ऊपर से लॉकडाउन ऐसे में मजदूरों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो चुकी है । कुछ सामाजिक संगठन और कुछ सरकार लोगों की मदत कर रहे है । लेकिन यह मदत गाँव के मुखिया डकार रहे है । ऐसे में मजदूरों के हालात बहुत चिंताजनक बने हुए है । देशभर में ऐसे लाखो मामले हो रहे है. लेकिन लॉकडाउन के चलते बाहर नहीं आ रहे है । बिहार के वैशाली जिला के निवासी रोहित शर्मा ने ईमेल द्वारा इलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीयों को शिकायत की है. अब देखना है प्रशासन मजदूरों की मदत करता है या दबंगों का साथ देता है ।
Rohit Sharma
गांव चमरहरा पोस्ट ऑफिस महनार रोड
रेलवे स्टेशन थाना महनार जिला वैशाली, बिहार