मुंबई। भारत में जब भी चुनाव आने वाले होते हैं तो एक मुद्दा सबके जहन में रहता है। वो मुद्दा है राम मंदिर का। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पिछले दो दशक से राम मंदिर के नाम को लेकर चुनाव में जनता के बीच उतरती है लेकिन आज तक ये मंदिर अयोध्या में बन नहीं पाया। अयोध्या में मंदिर कब तक बन पाएगा ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा लेकिन अभी खबर आ रही है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में राम मंदिर को बना लिया गया है।
दरअसल, मुंबई की लोकल ट्रेन ने अपने नए स्टेशन का नाम “राम मंदिर” स्टेशन रखा है। चार प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन पर दो चौड़े फुटओवर ब्रिज बने हैं। स्टेशन पर एलिवेटेड टिकट बुकिंग ऑफिस भी है। ये स्टेशन मुंबई के ओशिवाड़ा में स्थित है। जोगेश्वरी और गोरेगांव में रहने वाले लाखो यात्री लंबे समय से इस स्टेशन की मांग करते रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में इस इलाके की आबादी कई गुना बढ़ गई है।
यात्रियों को इस स्टेशन के तैयार होने से काफी राहत मिलेगी क्योंकि अब उन्हें जोगेश्वरी या गोरेगांव जाने के लिए ऑटो-टैक्सी में ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा, न ही बस की लंबी कतार में खड़ा होना पड़ेगा। स्टेशन का नाम इस इलाके में स्थित करीब 200 साल पुराने राम मंदिर के नाम पर रखा गया है। स्थानीय निवासी इस इलाके को पहले से ही राम मंदिर इलाके के नाम से पुकारते रहे हैं। यहां की स्थानीय मुख्य सड़क का नाम भी राम मंदिर मार्ग है। वेस्टर्न रेलवे लोकल का मंदिर स्टेशन अगले हफ्ते से काम करने लगेगा।