आसमान से अब तक लोगों ने बारिश को ही जमीन पर गिरते देखा है। लेकिन क्या कभी आपने मांस की बारिश होते देखी है। ये कोई मजाक नहीं, बल्कि असल में लोग उस वक्त चौंक गए जब आसमान से मांस के टुकड़े गिरने लगे। साल 1876 में अमेरिका के बाथ कंट्री के रंकिन में अचानक ही आसमान से मांस के बड़े बड़े टुकड़े गिर रहे थे। इलाके के लोग ये नजारा देख हक्का बक्का रह गए। लोगों के अनुसार करीब 4 से 5 मिनट तक आसमान से चार इंच के टुकड़े गिरे थे। बिना देर किए हुए लोगों ने इन टुकड़ों को बटोरना शुरु कर दिया।
स्थानीय लोगों ने जब इस मांस को चखा, तो उन्हें ये भालू का मीट लगा। जबकि नेवार्क साइंटिफिक एसोसिएशन ने इन टुकड़ों की जांच करने के बाद पाया कि ये टुकड़े घोड़े या किसी नवजात के हैं। लेकिन असलियत बेहद चौंकाने वाली थी। वैज्ञानिकों ने जब इन टुकड़ों की जांच की तो बताया कि शायद यह एक तरह का बैक्टीरिया था, जो बादलों में जमा हो गया और बारिश के पानी के साथ आसमान से गिरा। इससे पहले भी कई इलाकों में आसमान से मछली गिरने का वाक्या हो चुका है।