रिहाई मंच स्टेट कमिटी महाराष्ट्र, महत्वपूर्ण मीटिंग संपन्न
18 को औरंगाबाद और अक्तूबर मुंबई में पब्लिक कार्यक्रम का आयोजन
नांदेड, 03 सितम्बर
रिहाई मंच महाराष्ट्र स्टेट कमिटी के मीटिंग नांदेड स्थित तपोवन विश्रामगृह में स्टेट प्रेसिडेंट अहेमद कुरेशी इनकी अध्यक्षता में साफलातापुर्वक संपन्न हुई. इस मीटिंग में स्टेट कमिटी के मौलाना मुबीन खान इनामदार(नांदेड), मो. अखिल खतीब(बिड), मो. रियाज शेख(पुणे), एड. मिर्झा अफजल बेग (परभनी), शेख लतीफ़ (नासिक), मो. जुनैद, एड. फारुकी, सरफराज रिजवी, संदीप काम्बले, ऐजास कुरेशी, शेख युनुस, सोपान गारे, मो. अजीम शेख, साइनाथ काम्बले, शेख जावेद और नांदेड के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ महाराष्ट्र कोअर कमिटी के अगली मीटिंग का निर्णय दि. 18 सितम्बर को औरंगाबाद में किया गया है. औरंगाबाद में होनेवाली मीटिंग में पुब्लिक रोग्राम का प्लान बनाया जाएगा जो अक्तूबर माह में मुंबई में संपन्न होगा.
स्टेट प्रेसिडेंट अहेमद कुरेशी ने यह जानकारी दी है की, अक्तूबर में होनेवाले पुब्लिक प्रोग्राम में महाराष्ट्र कमिटी मेंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. शोएब इनके हाथो नियुक्ति पात्र देकर सम्मानित किया जाएगा और महाराष्ट्र के सभी जिला संयोजको के नाम घोषित किये जायेंगे. आगे उन्होंने बताया की, रिहाई मंच के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लगरहा है की महाराष्ट्र में कुछ ही महीनो में राजनैतिक बदलाव के आसार नजर आयेंगे. बिड जिला से आये प्रमुख अतिथि अखिल खतीब ने कहा की, रिहाई मंच एक मजबूत और साफ़सुथरा संगठन है और ऐसे संगठन की महाराष्ट्र को जरुरत थी और कई वर्ष बाद हमें एक निप्पक्ष एवं निडर प्लेटफार्म मिला जिससे हम अनुसूचित जाती, जनजाति, ओबीसी, एससी, एसटी और मुसलमानों के समस्याओं का समाधान कर सकते है. हमको महाराष्ट्र में एक इमानदार लोगो का यूनिट बनाने की आवश्यकता है जिसके लिए मैं पूरी ताकत के साथ रिहाई मंच के साथ जुड़ चुका हूँ और कई ताकतवर समाज के इमानदार कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने की पूरी कोशिस करूंगा. इस मीटिंग का आभार प्रदर्शन शेख जावेद इन्होने किया. और इसको सफल बनाने में नांदेड के स्थानिक कार्यकर्ताओं का परिश्रम रहा.