उडुपी। दक्षिण कर्नाटक के उडुपी जिले के हेबरी पुलिस थाना क्षेत्र में ब्रह्मावारा नाम की जगह पर बुधवार रात तकरीबन 10.30 बजे गो तस्करी के शक में एक भाजपा कार्यकर्ता की युवकों के एक दल ने पीट पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात एक टैम्पो तीन बछड़ों को लेकर जैसे ही पहुंचा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया और ड्राइवर और उसके साथ बैठे युवकों की डंडों से जमकर पिटाई कर दी और उन्हें वहीं कहराता छोड़ भाग निकले।
घटना के तुरंत बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां एक इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। मृत युवक की शिनाख्त 29 वर्षीय प्रवीण पुजारी के तौर पर हुई है। उडुपी के एसपी बालाकृष्णा ने बताया कि प्रवीण पुजारी की हत्या के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर एक हिंदू संगठन से जुड़े हैं।
यह घटना तब हुई, जब प्रवीण एक गाड़ी में गायों को कहीं भेज रहा था। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 18 आरोपियों को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस हमले में घायल अक्षय का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक प्रवीण भाजपा का कार्यकर्ता था।
बताया जाता है कि विहिप और बजरंग दल के लोगों को खबर मिली थी कि प्रवीण अपने दोस्त अक्षय के साथ टैम्पो के जरिए गायों को कहीं भेज रहा है। खबर पाकर करीब 20 से अधिक लोग वहां पहुंचे और दोनों दोस्तों की पिटाई कर दी। उडुपी दक्षिण कर्नाटक के मंगलौर के नजदीक तटीय जिला है और इस इलाके में गोरक्षा और मोरल पुलिसिंग की वजह से आए दिन सांप्रदायिक तनाव बना रहता है और कई बार इसी वजह से यहां दंगे भी होते रहे हैं।