Type Here to Get Search Results !

Click

नांदेड: रिहाई मंच महाराष्ट्र यूनिट की महत्वपूर्ण मीटिंग दि. 04 सितम्बर को

साम्प्रदायिक हिंसा, दलित-मुसलमानों पर जुल्म और जातीय भेदभाव के खिलाफ रिहाई मंच महाराष्ट्र की मीटिंग

नांदेड, रिहाई मंच महाराष्ट्र राज्य की महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन दि. 04 सितम्बर 2016 को नांदेड में किया गया है. इस मीटिंग में साम्प्रदायिक हिंसा, जातीय भेदभाव, छुआछूत, अल्पसंख्यांको पर जुल्म, दलितों से दुर्व्यवहार, दलित-मुस्लिम विरोधी हिंसा, आईएसआईएस और भगवा आतंकवाद के विरोध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे. साथ ही इस मीटिंग में जिला निहाय संयोजक और महाराष्ट्र राज्य जनरल बॉडी के महत्वपूर्ण पदों पर मान्यवरो का चयन किया जाएगा.



आनेवाले समय में रिहाई मंच के महाराष्ट्र यूनिट को मजबूत और एक निस्वार्थ रूप से मजलूमों के लिए जालिमो के खिलाफ लड़ने वाले संगठन के रूप में कार्य करने की प्लानिंग सभी मान्यवरो के सहमति से की जायेगी. और इसके साथ ही महाराष्ट्र के कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा कर उनका हल निकालने के लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण मीटिंग में महाराष्ट्र के कई जिलो से मान्यवरो का आगमन होगा. यह मीटिंग महाराष्ट्र के जिला नांदेड स्थित "तपोवन रेस्ट हाउस" में सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 04 बजे ख़त्म होगी. रिहाई मंच महाराष्ट्र यूनिट से जुड़ने के इच्छुक भी इस मीटिंग में पूर्व सुचना देकर शामिल हो सकते है.  अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

द्वारा जारी
अहेमद कुरेशी
प्रदेशाध्यक्ष, रिहाई मंच महाराष्ट्र
968 998 3344
ahemad.qureshi@gmail.com

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies