एक मस्जिद की सांकेतिक तस्वीर |
ताला लगी मस्जिदों से भी आने लगी है आवाज
के अल्लाह बहुत बड़ा है........
शाहपुर के हिंसाग्रस्त गाँव कुटबा में बुधवार की सवेरे बंद मस्जिद से अजान की आवाज आने से पुरे गाँव में हलचल मच गयी है. ग्रामीणों का कहना है की, यह मस्जिद काफी समय से बंद पड़ी है. चूँकि दंगे के दौरान इस गाँव में पांच लोगो की हत्या कर दि गयी थी. अचानक फजर के अजान की तेज आवाज आने से पूरा गाँव जाग उठा. इस समय सैकड़ो ग्रामीण मस्जिद के आसपास थे. लेकिन मस्जिद में पड़े ताले और अन्दर से आ रही आवाज से सभी लोग दांग रह गए.
याद रहे की, कस्बा शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत गाँव कुटबा में दंगे के दौरान पांच लोगो की निर्मम हत्या कर दि गयी थी. इसके बाद इस गाँव के मुस्लिम परिवारों ने यहाँ से पलायन कर दिया था. दंगे के दौरान गाँव की उसी मस्जिद में तोड़फोड़ भी कर दि गयी थी. इसके बाद से मस्जिद में ताला लगा हुआ है. इस समय कुटबा गाँव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है. बताया जाता है की, बुधवार को सवेरे अचानक मस्जिद से अजान की तेज आवाज आने लगी, जिसे सुनकर पूरा गाँव जाग उठा. इस आवाज को सबसे पहले जोगेंद्र पुत्र नाहर सिंह व सत्येन्द्र तथा मास्टर जोगेंद्र पुत्र महेंद्र ने सुनी.
ग्रामीणों की भीड़ मस्जिद के पास पहुंची, जिन्होंने देखा की, मस्जिद को टाला लगा हुआ है. ग्रामीणों ने मस्जिद के गेट पर लगे ताले व अन्दर से आने वाली अजान की आवाज सुनकर अक्के-बक्के रह गए. चूँकि मस्जिद के अन्दर कोई नहीं था और मस्जिद को बाहर से ताला लगा हुआ था.इसके बावजूद अजान की आवाज तेजी से सुनाई दे रही थी.
(खबर शाह टाइम्स से साभार)