मुंबई शहर में 25 विभिन्न जगहों पर बम स्फोट करने की धमकी देने वाले युवा आतंकवादी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त आतंकी का नाम अलोक संतोष तिवारी बताया गया है. गुनाह विभाग के पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर आझाद मैदान पुलिस को सौंपा है. फटाफट लखपति होने के लिए मूम्बई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को फोन कर 25 जगह बम स्फोट करने की धमकी दि और और छोटा शकील से सम्बन्ध होने का इकरार कर 10 करोड़ फिरौती की मांग की थी. लेकिन जैसे ही पुलिस में मामला दर्ज हुआ वडाला इलाके से गुनाह विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. तिवारी का सपना था के वह डॉक्टर बनाना चाहता था लेकिन डॉक्टर नहीं बन सका एक छोटीसी मोबाइल कपनी में काम करने लगा. लेकिन नौकरी से मिलने वाली तनखा पर उसको समाधान नहीं मिल सका इसलिए उसने आतंकवादी बनने की ठान ली.
इसी दरमियान उसने एक फिल्म के कुछ सिन देखे जिसमे फिल्म का हीरो मुंबई पुलिस को बम विस्फोट करने की धमकी देता है. और आपनी कुछ शर्ते रखता है. उसी फिल्म की प्रेरणा लेकर उसने फ़टाफ़ट आमिर बनने के लिए सुबह 10:30 बजे मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष फोन कर शहर में 25 जगह बम विस्फोट करने की धमकी दि. और उपस्थित पुलिस कर्मचारी को 10 करोड़ की मांग जल्द से जल्द पूरी करने को कहा था.
इसी दरमियान उसने एक फिल्म के कुछ सिन देखे जिसमे फिल्म का हीरो मुंबई पुलिस को बम विस्फोट करने की धमकी देता है. और आपनी कुछ शर्ते रखता है. उसी फिल्म की प्रेरणा लेकर उसने फ़टाफ़ट आमिर बनने के लिए सुबह 10:30 बजे मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष फोन कर शहर में 25 जगह बम विस्फोट करने की धमकी दि. और उपस्थित पुलिस कर्मचारी को 10 करोड़ की मांग जल्द से जल्द पूरी करने को कहा था.
(न्यूज साभार, दे. देशोंनती पृष्ठ 02, 18 जून 2016)