जगने जगाने की भावना से ही, बहुजन समाज अपनी विशालता को प्राप्त कर सकता है : लक्ष्य
रायबरेली || भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की टीम ने डॉ आंबेडकर सेवा समिति द्वारा रायबरेली के लालगंज में आयोजित सामूहिक शादी समाहरोह में शिरकत की | लक्ष्य कमांडरों ने इस शानदार कार्यक्रम के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया और नव विवाहित जोड़ों को मंगलकामनाएं दी |
इस अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि हमें इसी प्रकार से अपने फजूल खर्ची पर लगाम लगानी होगी, दिखावे से बचना होगा तथा उस फजूल खर्ची से बचे, धन का परिवार व समाज हित में उचित इस्तेमाल करना होगा और महापुरुषों के द्वारा बताये मार्ग पर चलना होगा तभी जाकर हम लोग यानि कि बहुजन समाज अपनी खुशहाली की जड़ों को मजबूत कर पायेगा। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी चर्चा के दौरान कही |
लक्ष्य की महिला कमांडरों ने जोर देते हुए कहा कि हम लोगों को अपने महापुरुषों की शिक्षा का प्रचार प्रसार हर मौके पर करना चाहिए अर्थात् बहुजन समाज में जगने जगाने का सिलसिला जारी रहना चाहिए क्योंकि जगने जगाने की भावना से ही बहुजन समाज अपनी विशालता को प्राप्त कर सकता है और अपनी बिगड़ी को सुधार सकता है | इस अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों के क्रान्तिकारी गीतों से कार्यक्रम में जोश भर दिया |
इस शानदार पहल के लिए लक्ष्य कमांडरों ने आयोजकों का आभार प्रकट किया और उपस्थित लोगों ने लक्ष्य की महिला कमांडरों का जोरदार स्वागत किया तथा उनके समाज के प्रति समर्पण की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अपने जिले में लक्ष्य टीम को मजबूत करने का आश्वासन दिया |
इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल, रेखा आर्या, एडवोकेट रजनी सोलंकी,मुन्नी बौद्ध, देवकी बौद्ध, विमलेश चौधरी, कुसमा रावत, सत्य प्रकाश भारती, एस पी कौशल, लक्ष्य युथ कमांडर ऋषभ श्रीवास, कुलदीप बौद्ध, इं अखिलेश गौतम, विनय प्रेम, श्रवण कुमार रावत, रामहेत बौद्ध, शैलेन्द्र राजवंशी ने हिस्सा लिया |
इस कार्यक्रम के आयोजन की मुख्य भूमिका में रहे, डी पी सिंह, संतराज आज़ाद, सत्येश गौतम, राजेश उर्फ़ गब्बर, इं वीरेंद्र सरोज, सर्वेश पासवान, नीरज हंस आदि |