अफसाना और हिना की हत्या : प्रेमी हत्यारा बोला मुझे कोई पछतावा नही, आकाश, गौरव त्यागी गिरफ्तार
जिनको तुम्हारा उठना बैठना, खाना पीना, पढ़ना लिखना, बोलना, इबादत करना, चलना फिरना, तुम्हारा मजहब, तुम्हारा कल्चर सब कुछ ज़हर लगता हो, जिन की मेंटेलिटी ये बन चुकी हो कि मुसलमान कल का मरता आज मर जाए और तुम क्या सोचती हो कि वो तुम्हारे साथ वफ़ा निभाएंगे ?
वो तुम से 2-4 चिकनी चुपड़ी मीठी मीठी बातें कर के दोस्ती बनाएंगे, फिर तुमसे मिलने के लिए तुम्हें कहीं बुलाएंगे फिर तुम्हारे साथ गलत काम कर के तुम्हें नापाक कर के तुम्हारी वीडियो बनाएंगे उसके बाद वीडियो ब्लैकमेल करने की धमकी देकर फिर दोबारा तुम्हें बुलाएंगे और बाक़ी यारों दोस्तों से तुम्हें नापाक करवाएंगे और फिर तुम्हारा पूरी तरह मिसयूज कर के जब तुम उनके खिलाफ आवाज़ उठाना चाहोगी तो तुम्हें मार कर बोरी में भर के ऐसे ही किसी खेत या नाले में फेंक देंगे ।
जान से भी गई । दीन से भी गई । खुद की इज्जत भी गई । घर वालों रिश्तेदारों की इज्जत भी गई ।
अफसाना और हिना की हत्या : प्रेमी हत्यारा बोला मुझे कोई पछतावा नही, आकाश, गौरव त्यागी गिरफ्तार
मेरठ के सरधना की रहने वाली हिना और अफसाना की हत्या करने वाला आरोपी गौरव त्यागी का 12 घंटे का रिमांड पुलिस को मिल गया है। हत्यारोपी से पुलिस को काफी सबूत तलाशने हैं। पुलिस का दावा है कि रिमांड पर लिए जाने के बाद ही हत्यारोपी गौरव हत्या की रात से जुड़े सारे राज उगलेगा। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आज सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक गौरव त्यागी पुलिस रिमांड में रहेगा, जिससे पुलिस हत्या से संबंधित कई सबूत जुटाने के प्रयास करेगी।
सरधना थानाक्षेत्र के नानू-रतौली गांव मार्ग स्थित नाले में शनिवार सुबह दो युवतियों के शव मिले थे। इनकी पहचान अफसाना निवासी नानू सरधना और हिना निवासी सीमापुरी, दिल्ली के रूप में हुई। हिना अफसाना के भाई शाहरुख की साली थी। दोनों की दोस्ती थी। अफसाना का प्रेम-प्रसंग गांव के ही गौरव से था। बाद में गौरव और अफसाना के रिश्ते में खटास आ गई। युवतियों ने गौरव के खिलाफ थाने में तहरीर देकर धमकी दी फिर उसको ब्लैकमेल करने लगीं।
गौरव और उसका दोस्त आकाश 10 अगस्त को अमजद की ईको गाड़ी से नोएडा पहुंचे, जहां दोनों लड़कियां किराए के फ्लैट में रहती थीं. गौरव दोनों को शॉपिंग की बात कहकर गाजियाबाद ले गया और अपने साथ कार में ले आया।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गौरव ने पहले कार में हिना के सिर में गोली मारी और फिर नानू नहर के पास अफसाना की गोली मारकर हत्या कर दी.
कार में हिना की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। कार से उतरकर गौरव अफसाना को कुछ दूर ले गया। यहां दोनों ने करीब एक घंटे तक बात की। गौरव ने अफसाना से कहा कि हिना मर चुकी है, अब तुम मेरे साथ चलो। लेकिन, वह नहीं मानी।
इसके बाद गौरव ने आकाश के साथ मिलकर अफसाना को भी मार डाला। बाद में दोनों के शवों को नानू-रतौली गांव मार्ग पर नाले में फेंक दिया गया. आकाश डबका गांव का रहने वाला है। गौरव आकाश को उसके घर छोड़कर खुद अपने घर चला गया।
गौरव ने कहा, मुझे अफसोस नहीं है
पुलिस के सामने गौरव ने कहा, 'अफसाना और हिना को मारने का मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने अफसाना को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. वह उसकी धमकियों, मारपीट और ब्लैकमेल से परेशान था.
आरोपी ने सारी बात पुलिस को बताई। गौरव ने अफसाना द्वारा भेजे गए संदेशों को अपने मोबाइल में भी दिखाया। गौरव के मोबाइल में अफसाना की कई रिकॉर्डिंग्स मिली हैं। पुलिस ने गौरव और अफसाना के मोबाइल की कॉल डिटेल बरामद कर ली है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दो बच्चियों की हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड में अभी और भी कई राज खुलने बाकी हैं। गौरव और आकाश के अलावा इस घटना में कोई शामिल था या नहीं, इसका खुलासा होना बाकी है।
इस घटना को गंभीर मानते हुए एसएसपी ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। इनमें सीओ दौराला, सर्विलांस इंचार्ज इंस्पेक्टर सरधना व दो इंस्पेक्टर शामिल हैं। वहीं, 24 घंटे पहले खुलासा करने पर पुलिस टीम को इनाम भी दिया गया है.