Type Here to Get Search Results !

Click

IIT Report - ऑगस्ट में आएगी Corona Virus की तीसरी लहर, LovkDown का नाम सुनते ही छूटे पसीने ।।


IIT Report - ऑगस्ट में आएगी Corona Virus की तीसरी लहर, LovkDown का नाम सुनते ही छूटे पसीने ।।

मुंबई: देश में CoronaVorus की दूसरी लहर थमने से जहां देशवासियों को राहत मिल रही है, वहीं एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है.  एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में तीसरी लहर अगस्त में शुरू हो सकती है।

IIT Report - ऑगस्ट में आएगी Corona Virus की तीसरी लहर, LovkDown का नाम सुनते ही छूटे पसीने ।।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त में देश में कोरोना (CoronaVirus) की तीसरी लहर फैलनी शुरू हो जाएगी।  आशंका जताई जा रही है कि इस लहर में हर दिन एक लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल जाएंगे।

तीसरी लहर में स्थिति गंभीर होने पर प्रतिदिन मरीजों की संख्या डेढ़ लाख तक जाने का अनुमान है।  ये दावे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT, हैदराबाद और कानपुर में मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंदर अग्रवाल द्वारा की गई एक शोध के बाद की रिपोर्ट में किए गए हैं।

तीसरी लहर अक्टूबर में चरम पर होने की उम्मीद है।  ब्लूमबर्ग के मुताबिक विद्यासागर ने एक ईमेल के जरिए यह जानकारी दी है.  विद्यासागर ने यह भी कहा कि केरल और महाराष्ट्र में स्थिति फिर से चिंताजनक हो सकती है, जिसे इन राज्यों के लिए वेक-अप कॉल कहा जा रहा है।  यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर दूसरी लहर जितनी घातक नहीं होगी।

उसी वर्ष मई में, IIT हैदराबाद के एक प्रोफेसर विद्यासागर ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के गणितीय मॉडल के आधार पर मई में रोगियों की संख्या में वृद्धि होगी।  एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक विद्यासागर ने उस वक्त कहा था कि मई में मरीजों की संख्या अपने चरम पर पहुंच जाएगी और जून के अंत तक रोजाना 20,000 करोड़ मरीज मिल जाएंगे।  लेकिन विद्यासागर की टीम की भविष्यवाणी गलत थी।

इस संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि गलत माप पद्धति के कारण अनुमान गलत थे।  उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के प्रकोप की संख्या में बड़ा बदलाव आया है।  उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या 3 से 5 मई के बीच होगी.  उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि 7 मई के आसपास कोरोना मरीजों का पीक पीक पर होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies