Type Here to Get Search Results !

Click

देश के चप्पे-चप्पे से किसानों को समर्थन ।। बहुजन स्टूडेंट यूनियन द्वारा ....

देश के चप्पे-चप्पे से किसानों को समर्थन ।। बहुजन स्टूडेंट यूनियन द्वारा .... 
सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन (बिहार) के संयुक्त बैनर तले किसान आंदोलन के साथ एकजुटता में शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा के जन्म दिवस-2फरवरी से जारी अभियान के क्रम में आज से 'शहीद जगदेव-कर्पूरी संदेश यात्रा शुरु हुआ है ।

देश के चप्पे-चप्पे से किसानों को समर्थन ।। बहुजन स्टूडेंट यूनियन द्वारा ....

सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के रिंकु यादव और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन (बिहार) के सोनम राव ने बताया है कि यह यात्रा 23 फरवरी तक चलेगी और 23फरवरी को भागलपुर में जुटान होगा,मार्च निकाला जाएगा ।


दोनों नेताओं ने बताया कि यह यात्रा 'शहीद जगदेव-कर्पूरी का संदेश-बहुजन हो एक!''ब्राह्मणवादी-पूंजीवादी हमले के खिलाफ संघर्ष करो तेज!' के आह्वान के साथ गांव-गांव तक शहीद जगदेव प्रसाद और कर्पूरी ठाकुर के विचार व विरासत पर चर्चा के साथ किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों, मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं, सरकारी शिक्षा को बर्बाद करने वाले नई शिक्षा नीति-2020, बेरोजगारी और वंचितों की वंचना बढ़ाने वाली विनिवेश व निजीकरण की नीति का फर्दाफाश करेगा । यात्रा में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा आरक्षण व सामाजिक न्याय पर किये जा रहे हमले, लोकतंत्र को कमजोर करने व जाति जनगणना की जरूरत और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी ।



आज भागलपुर जिला के बिहपुर के हरियो गांव से यात्रा शुरु हुई है । यात्रा हरिओ पंचायत के विभिन्न गांवों सहित झंडापुर में ग्रामीणों से संवाद और चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा करते हुए बिहपुर स्टेशन चौक तक पहुंची. यहां भी सभा हुई ।


इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि 90 प्रतिशत बहुजनों की चौतरफा बेदखली और गुलामी की कीमत पर नरेन्द्र मोदी सरकार 'हिंदू राष्ट्र' बनाने का अभियान आगे बढ़ रहा है । हिंदू राष्ट्र बनाने के एजेंडा पर आगे बढ़ते हुए ही इस सरकार ने तीन कृषि कानून, चार श्रम संहिता व नई शिक्षा नीति-2020 थोपने का काम किया है । बिजली बिल-2020 प्रस्तावित है.अबाध निजीकरण जारी है । सरकारी संपत्ति व उपक्रमों को बेचा जा रहा है । सामाजिक न्याय को ठिकाने लगाया जा रहा है । सरकार विरोधी आवाजों को दमनकारी काले कानूनों,मुकदमों व जेल के जरिए दबाया जा रहा है । लोकतंत्र को दफनाया जा रहा है ।


देश के चप्पे-चप्पे से किसानों को समर्थन ।। बहुजन स्टूडेंट यूनियन द्वारा ....

इस मौके पर अंजनी ने कहा कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में भी जहाँ एक ओर करोड़ों लोगों का रोज़गार गया, वहीं सबसे धनी अरबपतियों की जायदाद 35 प्रतिशत बढ़ गई । लेकिन अभी नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पेश बजट भी अरबपतियों के हित में ही है । पूंजीपतियों के हाथों देश को बेचने का बजट है । इस बजट में भी एससी-एसटी की हकमारी हुई है ।


अनुपम आशीष और रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद और कर्पूरी ठाकुर जैसे बहुजन नायकों की विरासत को बुलंद करते हुए आज फिर से ब्राह्मणवादी-पूंजीवादी हमले का मुकाबला के लिए ताकत से खड़ा होने की जरूरत है.बहुजन एकता को बुलंद करने की जरूरत है ।

यात्रा में गौरव पासवान, रंधीर पासवान, अखिलेश शर्मा, निर्भय कुमार, इंदल शर्मा, पंकज कुशवाहा सहित कई शामिल हैं । कल भी यात्रा जारी रहेगी ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies