अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक फायर इंजन के जरिए ताजमहल जैसी दिखने वाली इमारत को धोया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ट्रंप के भारत दौरे से पहले ताजमहल को नहलाया गया.
loading...
24 फरवरी की शाम ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल के दीदार किए.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा मॉन्यूमेंट आगरा का ताजमहल नहीं बल्कि, भोपाल के पीपल्स मॉल नामक एक एम्यूजमेंट पार्क में बना ताजमहल का प्रतिरूप है.पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पेज "ब्रह्मा सुकार—बागी सरदार " ने 45 सेकंड का यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: "जब ट्रंप के लिए ताजमहल को नहलाया गया: ताज और बापू एक जैसे हैं, मोदी से गालियां भी खाते हैं और खुद के स्वार्थ के लिए दुलार भी पाते हैं."
loading...
वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए जब हमने वीडियो को ध्यान से देखा, तो पाया कि आगरा में स्थित ताजमहल और वीडियो में नजर आ रहे ताजमहल की फ्लोरिंग में काफी फर्क है.
हमने जब इंटरनेट पर ताजमहल की प्रतिकृति के बारे में सर्च किया तो हमें भोपाल में स्थित पीपल्स मॉल में बनाए गए ताजमहल के प्रतिरूप का वीडियो मिला. इस वीडियो में नजर आ रही फ्लोरिंग और इसके आगे बने फाउंटेन में लगी डॉलफिन मछलियां आदि वायरल वीडियो से मेल खाती हैं.
इस एम्यूजमेंट पार्क में विश्व के सात अजूबों के प्रतिरूप बनाए गए हैं. हालांकि यह वीडियो कब शूट किया गया, यह कहना थोड़ा मुश्किल है.
पड़ताल में साफ हुआ कि ट्रंप के आने से पहले ताजमहल की सफाई की गई थी. हालांकि वायरल वीडियो में नजर आ रहा ताजमहल भोपाल के एक एम्यूजमेंट पार्क में बनाया गया प्रतिरूप है, ना की असली ताजमहल.