Dilip C Mandal
भारत सरकार ने बताया कि भारत में 1 करोड़ सूअर हैं और 12 करोड़ गाय। गधे 32 लाख हैं। 9.25 करोड़ भैंस।मवेशियों की गणना हो चुकी है और आंकड़े जारी हो चुके हैं। पर भारत में ओबीसी कितने हैं....ये भारत सरकार नहीं बता रही है, ताकि ओबीसी समाज को उसका हिस्सा न देना पड़े।।
यह ऐसा समय है जब समाज इंसानियत और तर्क की बात करने वाले हार रहे हैं और पूंजीवादी युद्धवादी राष्ट्रवादी तेज़ी से सारी दुनिया में अपने पैर पसारते जा रहे हैं, ये ऐसा समय भी है जब सारी दुनिया को एक मानने वाले बेईज्ज़त किये जा रहे हैं और अपने मुल्क को महान बनाने के नारे लगाने वाले लोग सत्ता के सर पर बैठ गए हैं, ये वो दौर है जब इंसानियत की बात, सहनशीलता और तर्कशीलता भयानक षड्यंत्र से जुड़े शब्द माने जा रहे हैं, दूसरों का ख्याल किये बिना अपना ऐश ओ आराम बढ़ाते जाने को विकास मान लिया गया है,
ऐसे समय में कौन सी राजनीति लोकप्रिय होगी आप खुद सोचिये ?
loading...