Type Here to Get Search Results !

Click

कांवड़ियों पर गिरी आसमान से बिजली, एक ही झटके में सैकड़ों .....

मुज़्ज़फरनगर में बनाये गए कांवड़ियों के लिए शिविर पर गुरुवार को आकाशीय बिजली गिर गयी जिसमे 50 लोग घयल हो गए.दरअसल, यह शिविर पेट्रोल पम्प के शेड के निचे बनाया गया था. सभी घायल कावड़ियों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.और जो गंभीर रूप से घायल हैं उनको मीरुत रेफेर कर दिया गया है.

राहत कार्य में जुटा है पुलिस प्रशासन..
जानकारी के मुताबिक, खतौली कस्बे में बंद पड़े पेट्रोल पंप के शेड के नीचे कांवड़िया ठहरे थे. बुधवार रात करीब दो बजे बारिश होने लगी.इसी बीच गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली चमकी और शेड पर गिरी, जिससे शेड नीचे चला आया और इसके नीचे करीब 90 से ज्यादा कांवड़ियां घायल हो गए थे. इनमें 12 गंभीर हैं, जबकि 38 लोग मामूली रूप से घायल हैं. हादसे के बाद से ही पुलिस प्रशासन राहत के कामो में जुट गया और 90 शेष कांवड़िये को सुरक्षित निकाल लिया गया.

लोगो ने दिए पुलिस को हादसे की सूचना..

कावड़ियों का शोर सुनकर आए लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस प्रशासन ने जेसीबी से मलबा हटाकर शिवभक्तों को निकाला. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए कांवड़ियों को मेरठ रेफर कर दिया गया. तथा राहत और बचाव का काम तुरंत शुरू कर दिए गया.

loading...


loading...



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies