Type Here to Get Search Results !

Click

बीफ व्यापारी निकला भाजपा नेता, भारी मात्रा में गोमांस बरामद

भाजपा नेता की गाड़ी से पकड़ा मोटा मांस, गोमांस की आशंका
भाजपा की झंडी लगी जिस गाड़ी से मांस उतारने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने लोगों की मदद से उस गाड़ी से मोटा मांस पकड़ा है। मामला हरियाणा के पानीपत का है, यहां लंबे समय से मोटे मांस की सप्लाई को लेकर विवाद छिड़ा था। भाजपा की झंडी लगी गाड़ी से मोटा मांस उतारने का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीरवार को फिर पुलिस ने लोगों की मदद से भाजपा नेता पप्पू की गाड़ी से मोटा मांस पकड़ा।  पप्पू ने गत दिनों अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के पानीपत आगमन पर उनके साथ मंच भी साझा किया था और भाजपा के कई नेताओं ने उनका अल्पसंख्यक नेता के रूप में परिचय भी कराया था। आरोप है कि पप्पू का लड़का मिराज ही बोलेरो गाड़ी में मांस लेकर पानीपत से दिल्ली जा रहा था।

उस पर सिवाह चौक पर कांवड़ियों की सुरक्षा में लगे सिवाह गोशाला के प्रधान व अन्य लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का भी आरोप है। श्री कर्मयोगी गोशाला सिवाह के प्रधान संदीप कादियान ने पुलिस को दी शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में बताया कि वह और गांव के कुछ युवा वीरवार सुबह कांवड़ियों की सुविधा को लेकर जीटी रोड पर यातायात को नियंत्रित करने में लगे हुए थे। उनको सूचना मिली कि सिल्वर रंग की एक बोलेरो में मोटा मांस सप्लाई जा रहा है।



उन्होंने शक के आधार पर पानीपत से दिल्ली की तरफ जा रही एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाना चाहा, लेकिन उन्होंने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसको टक्कर मारने का प्रयास किया। चालक गाड़ी को लेकर गांव की तरफ भाग खड़ा हुआ और यहां पर पकड़े जाने के डर से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।  सेक्टर-29 चौकी प्रभारी महाबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी से मोटा मांस बरामद करने की सूचना आला अधिकारियों को दी। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। गोशाला प्रधान के अनुसार गाड़ी में चालक के साथ बैठा व्यक्ति पानीपत निवासी मिराज था और उसी के इशारे पर चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

loading...



गोशाला प्रधान व बाकी लोगों ने गाड़ी में गाय का मांस होने की आशंका जताई। पुलिस ने मामले को गंभीरता के साथ लिया और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने डॉ. नीरज शर्मा व डॉ. अश्विनी मोर की टीम बनाकर सैंपल लेने भेजी। दोनों डॉक्टरों की टीम ने गाड़ी से बरामद मांस के सैंपल भरे और जांच के लिए कृषि विश्वविद्यालय हिसार भेज दिए।  शहर में मांस व्यापारी पप्पू व मतलूब के बीच टकराव बढ़ता जा रहा था। ऐसे में किसी भी तरह का वातावरण पैदा हो सकता था। जिला मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त डॉ. चंद्रशेखर खरे ने धारा 144 लगा दी थी और किसी भी तरह के मास को लाने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। थाना चांदनी बाग पुलिस ने इस मामले में धारा 144 तोडने पर 188 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बयानों के आधार पर गाड़ी व मांस को जब्त कर लिया और पानीपत निवासी पप्पू व उसके लड़के मिराज पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है।

loading...



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies