24 किलोमीटर की दूरी तय करके गरीब बच्चों को शिक्षित कर रही है ऋषिकेश की साक्षी चौहान
ऋषिकेश : आज के समय में दूसरों के लिए सहायता तो दूर सोचने का भी वक्त नहीं रहता है लेकिन इस कथन को गलत साबित किया है ऋषिकेश की साक्षी चौहान | साक्षी चौहान 24 किलोमीटर का दूरी तय कर गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए ऋषिकेश से देहरादून आती है |
देहरादून में स्थित नियो विजन फाउंडेशन एनजीओ के तहत बिना किसी स्वार्थ साक्षी चौहान गरीब बच्चों को गीत संगीत सिखाने के साथ साथ पढ़ाने का सामाजिक कार्य करती है | इस कार्य पर साक्षी चौहान के पिता विनोद चौहान और माता सुनैना देवी को अपने बेटी पर गर्व है |
साक्षी चौहान दिव्यांग होने के बावजूद 24 किलोमीटर का सफर तय कर गरीब बच्चों को शिक्षित करना उन लोगो के लिए एक सबक है जो अपने जीवन को कोसने के अलावा कोई कार्य नहीं करते है | ऋषिकेश के गुमानीवाला की साक्षी वर्तमान समय में इलेक्टिकल विषय से पॉलटेक्निक की पढ़ाई कर रही है | पहचान एक्सप्रेस परिवार साक्षी चौहान के इस सामाजिक हौसले को सलाम करती है |